Monday 20 July 2015

Preen Sales LLP में आपका स्वागत है। दोस्तों हम चाहते हैं आपका उज्ज्वल भविष्य और उतम जीवन व्यतीत हो। जीवन मतलब life क्या हैं। life friends कुछ लोगों के लिए life का मतलब पैसा है। कुछ लोगों के लिए इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस बात का जरूर फर्क पड़ता है कि हम किस level तक achieve कर पाएं। life का सही मतलब है Life = Money + time freedom जीवन = पैसा + समय की आजादी अगर आपके पास पैसा है लेकिन समय नहीं है तो आप उस पैसे से Enjoy नहीं कर सकते और अगर आपके पास पैसा नहीं है तो भी आप Enjoy नहीं कर सकते। दोस्तों अच्छी जिन्दगी जीने के लिए इन दोनों का होना जरूरी है। आज अधिकतर लोग इसी problem को लेकर परेशान है। जैसे एक दुकानदार को अपने परिवार के साथ कुछ दिन के लिए घूमने जाना हो तो दुकान की फिक्र लगी रहती है कि पीछे से दुकान कौन संभालेगा? और अगर आप जॉब में हैं तो फिक्र होता है कि मेरी डयूटी कौन करेगा? इसी तरह हर कोई बिजनैस नहीं कर सकता क्योंकि उसके लिए लाखों करोड़ो रूपयों की आवश्यकता होती है जो सबके पास नहीं होता और जॉब भी हर किसी को नहीं मिलता। तो क्या करेगा आम आदमी? दोस्तों Preen Sales LLP का बिजनैस प्लान इस problem का हल है क्योंकि यह प्लान दे सकता है आपको पैसा और समय की आजादी। आपको घूमने के लिए या किसी काम से जाना पड़े तो आपको यह नहीं सोचना पड़ेगा कि मेरी दुकान बन्द है या मेरी डयूटी कौन करेगा? आप किसी भी काम के साथ इसको पार्ट टाईम या फुल टाईम इस बिजनैस को कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए कोई समय की पाबन्दी नही है। पृथ्वी पर मानव जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा दो रूप में देखी जाती हैः- क) शारीरिक सुरक्षा ख) आर्थिक सुरक्षा जिस व्यक्ति के पास शारीरिक व आर्थिक सुरक्षा होती है उस व्यक्ति की मानसिक सुरक्षा स्वयं हो जाती है। सोचो हम जो आज कर रहें हैं, अगर वही करते रहे तो क्या आप अपने सपने पूरे कर पाएगें। सपने ही इंसान को कामयाबी मंजिल तक पहुंचाते हैं। दोस्तो! कठिन काम को देखकर घबराना तथा घबराहट दिखाना, दोस्तों की गलत बाते हैं। काम कभी आसान नहीं होता इसे आसान बनाया जाता है क्योंकि राईट बदर्स ने भी पक्षी को देखकर हवाई जहाज की कल्पना की थी और लोगों ने उसे पागल कहा था। लेकिन लोगों की बात सुनकर उस महान व्यक्ति ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी कल्पना को हकीकत में बदल दिया। इसलिए आज उनका नाम संसार के इतिहास में लिखा जाता है। आप भी Preen Sales LLP परिवार के साथ लग्न व ईमानदारी के साथ काम करके अपने सपने सच कर सकते हैं। हमारा एजुकेषन सिस्टम, टीम वर्क और गाइडैन्स आपके साथ है। Preen Sales LLP में सिर्फ 1250 रू0 एक ही बार लगाने पर आपको मिलेंगी निम्नलिखित विषेशताएं:- दोस्तों मुख्य दो बातें होती हैं कि हम किसी को क्या दे रहें हैं और वो हमें क्या दे रहा है? इस प्रकार आप Preen Sales LLP को 1250 रू0 देते हैं लेकिन कम्पनी आपको देती हैः 1. प्रोडक्ट (पैन्ट, शर्ट का कपड़ा) 2. बिजनैस ओपरच्यूनिटि 3. भगवान न करें कि अगर उस महीने में कम्पनी से जुड़े हुए व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो कम्पनी उस महीने के बिजनैस का 3 प्रतिषत सहायता राषि के रूप में उन सभी व्यक्तियों के उतराधिकारियों को बराबर-बराबर बांट देगी जिनकी उस महीने में मृत्यु हुई है। (आयु 60 वर्श तक) और यह सहायता राषि की सुविधा कम्पनी से एक महीना पहले जुडे़ हुए customer पर लागू होती है। जिसने कम्पनी का प्रोडक्ट खरीदा था। जैसे कि उस महीने में कम्पनी का बिजनैस 1 करोड़ रू0 का है, उसका 3 प्रतिषत हुआ 3 लाख और उस महीने में 2 लोगों की मृत्यु हुई तो कम्पनी 1.5 लाख रू0 प्रति ग्राहक के उतराधिकारी को दे देगी। 4. अगर आपके पास अपनी गाड़ी (व्हीकल) है तो आप किसी न किसी कम्पनी से इन्सयोरेंष तो करवाते ही हैं। अगर हमारे माध्यम से आप इन्सयोरेंष करवाते है तो जो आपका Own Damage प्रिमियम बनता है उसके उपर 15 प्रतिषत डिस्काऊंट दिया जायेगा। जैसे कि आप की गाड़ी का प्रिमियम 10 हजार रू0 बनता है तो उसक 15 प्रतिषत हुआ 1500 रू0। अब आप सोचिए कि आपने कम्पनी को 1250 रू0 दिये और अपनी गाडी का इन्सयोरेंष करवाने पर आपको कोई नुकसान नहीं और साथ में सिर्फ दो लोगों को प्रोडेक्ट बेचकर आप पा सकते हैं लाखो-करोड़ों कमाने की बिजनैस ओपरच्यूनिटी। कम्पनी आपके चार तरह से इन्कम देती हैः- 1. पूल इन्कम 2. वर्किग इन्कम 3. रायल्टी इन्कम 4. अवार्ड इन्कम 1. पूल इन्कम:- इस इन्कम के तहत कम्पनी में हर व्यक्ति पूल सिस्टम (सिरियल नम्बर) से जुड़ता है और उस का नेटवर्क अपने आप बनता रहता है। Business Plan जैसे मान लिजिए कोई आई. डी. नम्बर 2 ग्राहक ने कोई काम नहीं किया लेकिन कम्पनी के सिस्टम से न0 2 उसकी लैफ्ट और न0 5 उसकी राईट साईड बन जाती है। कम्पनी के सिस्टम से न0 4 व 5 के नेटवर्क की गिनती न0 2 के नेटवर्क में मानी जाती है। कम्पनी में कोई भी व्यक्ति कहीं से जुड़े कम्पनी का नेटवर्क पूल सिस्टम से एक ही रहेगा। तो इस प्रकार कम्पनी के सिस्टम से आपके नेटवर्क में यह 3 Left + 3 Right =550 12 Left + 12 Right =1800 45 Left + 45 Right =630 60 Left + 60 Right =8650 /- Total इन्कम की ळतवूजी पर आपको मिलेगी। 2. वर्किंग इन्कमः- अगर यह सब आपके प्रयासोंसे चाहे एक दिन में या कितने भी समय में आपको कम्पनी के पे-आऊट पर मिल जाएगा। इसके लिए समय की कोई पाबन्दी नहीं है। 3. रायल्टी इन्कमः- Third Level पूरा होने के उपरान्त आप रायल्टी इन्कम में प्रवेश कर जाते हैं। जैसे आप First Royalty पर पहुंचते हैं तो आपका नेटवर्क Minimum 60+60 का नेटवर्क होता है और वो लोग मान लिजिए एक-एक को भी ग्राहक बना दे तो आपके नेटवर्क में 120 ग्राहक जुड़ जायेगे। कम्पनी प्रति ग्राहक एक हजार रू0 की बिजनैस वैल्यूम मानती है। इस तरीके से आपके नेटवर्क में 1 लाख 20 हजार रू0 का बिजनैस हुआ जिसका कम्पनी 8 प्रतिषत यानि के 9600 रू0 आपको रॉयल्टी इन्कम के रूप में देती है। First Royalty तब तक मिलती रहेगी जब तक आपके नेटवर्क में दोनों साईड से फस्ट रॉयल्टी नहीं आते और जैसे ही दोनों साईड से First Royalty पर आते हैं तो Second Royalty पर पहुंचते जाते हैं। इसी प्रकार आप सभी Royalty Level Achieve करते हैं और आपकी इन्कम ग्रोथ होती जाती है। 10th Royalty Level तक लगभग एक करोड़ रू0 की इन्कम आपको मिल जाती है। 4. अवार्ड इन्कमः- कम्पनी हर महीने अपने Total business volume का 5 प्रतिषत First Royalty के उन तीन Top Achievers को बराबर-बराबर बांट देगी जैसे मान लिजिए कि कम्पनी का बिजनैस उस महीने मे 12 लाख है तो उसका 5 प्रतिषत हुआ 60 हजार रू0। इसको तीन Top Achievers में बराबर-बराबर 20 हजार रू0 प्रत्येक को दे देगी। अब दोस्तो! सोचिए आपने कम्पनी को क्या दिया और कम्पनी ने आपको क्या दिया?